मेरे अनुभव को अपनी प्रतिक्रिया से सजाएँ

काश!

>> Friday, May 16, 2008


काश!
मैं बन जाऊँ एक सुगन्ध
जो सबको महका दे
सारी दुर्गन्ध उड़ा दे
या

बन जाऊँ एक गीत
जिसे सब गुनगुनाएँ
हर दिल को भा जाए

अथवा
बन जाऊँ नीर
सबकी प्यास बुझाऊँ
सबको जीवन दे आऊँ

या फिर..
बन जाऊँ एक आशा
दूर कर दूँ निराशा
हर दिल की उम्मीद

अथवा
बन जाऊँ एक बयार
जो सबको ताज़गी दे
जीवन की उमंग दे
नव जीवन संबल बने
तनाव ग्रस्त
..
प्राणी की पीड़ा पर
मैं स्नेह लेप बन जाऊँ

जग भर की सारी
चिन्ताएँ मिटा दूँ
जी चाहता है आज
निस्सीम हो जाऊँ
एक छाया बन
नील गगन में छा जाऊँ


सारी सृष्टि पर अपनी
ममता लुटाऊँ

8 comments:

रंजू भाटिया May 16, 2008 at 6:09 PM  

जग भर की सारी
चिन्ताएँ मिटा दूँ
जी चाहता है आज
निस्सीम हो जाऊँ
एक छाया बन
नील गगन में छा जाऊँ

आज तो सच में यही दिल चाह रहा है शोभा आपने मेरे दिल की बात बखूबी इस रचना में उतार दी ..बहुत पसंद आई मुझे यह :)

Rajesh Roshan May 16, 2008 at 7:25 PM  

बहुत अच्छी सोच के साथ अच्छी कविता

अमिताभ May 16, 2008 at 7:44 PM  

बन जाऊँ एक आशा
दूर कर दूँ निराशा
हर दिल की उम्मीद

अथवा…
बन जाऊँ एक बयार
जो सबको ताज़गी दे
जीवन की उमंग दे
नव जीवन संबल बने
तनाव ग्रस्त ..
प्राणी की पीड़ा पर
मैं स्नेह लेप बन जाऊ

respected shobhaji
behad saral shabdo me aapne gahri bat likhi hai .very nice !!beautiful

Udan Tashtari May 16, 2008 at 9:29 PM  

बहुत अच्छी कविता है, बधाई.

Anonymous May 17, 2008 at 12:16 AM  

bahut badiya

राजीव रंजन प्रसाद May 17, 2008 at 7:45 AM  

शोभा जी,

आप सुगंध, नीर, गीत, आशा, बयार और छाया अवश्य बनें यह शुभकामना तो है ही साथ ही बेहतरीन रचना की बधाई भी स्वीकार करें...

***राजीव रंजन प्रसाद

राजीव रंजन प्रसाद May 17, 2008 at 7:45 AM  

शोभा जी,

आप सुगंध, नीर, गीत, आशा, बयार और छाया अवश्य बनें यह शुभकामना तो है ही साथ ही बेहतरीन रचना की बधाई भी स्वीकार करें...

***राजीव रंजन प्रसाद

Rajesh May 23, 2008 at 3:59 PM  

जग भर की सारी
चिन्ताएँ मिटा दूँ
जी चाहता है आज
निस्सीम हो जाऊँ
एक छाया बन
नील गगन में छा जाऊँ
सारी सृष्टि पर अपनी
ममता लुटाऊँ
Shobhaji, aur ek sunder rachna. Aap ko hamari subh kamnaayen ki aap yah sabhi kar paye jo apne is kavita mein bayan kiya hai taki is duniya se kafi dukh-dard hat jayega

  © Blogger template Shiny by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP